लक्की ड्रॉ व कमेटी के नाम पर मोटे ब्याज का झांसा देकर दो लोगों ने महिला से 50 लाख रुपये ठगे।पुलिस ने दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज तलाश शुरू की है। आरोपियों की पहचान चंडीगढ़ रोड के सेक्टर 32 A निवासी मनीश कुमार सिंगला तथा सुमित सिंगला के रूप में हुई।
शाम नगर निवासी 72 वर्षीय प्रेम लता सूद ने पुलिस को शिकायत दी और बताया कि वह मूल रूप से चंडीगढ़ की रहने वाली है। उसके पति व बेटे की मौत हो चुकी है। जिसके बाद वो लुधियाना निवासी अपने भाई के पास आकर रहने लगी।
चंडीगढ़ का मकान बेचने के बाद उसके पास 50 लाख रुपये थे। दोनों आरोपित उसके भाई के जान पहचान वाले हैं। वो काफी समय से उसके भाई के साथ लेन देन का कारोबार करते आ रहे थे।उन लोगों ने कहा कि वो उसके पैसे लक्की ड्रा व कमेटियों में इन्वेस्ट करके उन्हें मोटा ब्याज दिला सकते हैं। 2016 में उसने दोनों आरोपितों को कई किश्तों में 50 लाख रुपये दे दिए। पहले कुछ महीने उन लोगों ने प्रेम लता को ब्याज के पैसे दिए। मगर उसके बाद पैसे देने बंद कर दिए। प्रेमलता ने ब्याज के पैसे मांगे तो आरोपियों ने उसे 15 और 10 लाख रुपये के दो चेक दिए, प्रेमलता ने चेक बैंक में लगाए पर चेक बाउंस हो गए। इसके बाद आरोपी पैसे देने से मुकर गए।
प्रेमलता ने इसकी शिकायत पुलिस को दी।पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर दोनों आरोपियों की तलाश कर दी है।