मोगा/पंजाब: हलका धर्मकोट के गांव सैदपुरा जलाल में पंजाब पुलिस हेड कांस्टेबल ने पत्नी और उसके परिजनों पर अपनी सरकारी राइफल से अंधाधुंध फायरिंग कर दी। फायरिंग में हवलदार की पत्नी, सास, साले और साले की पत्नी की मौत हो गई।साले की 10 वर्षीय बेटी गोली के छर्रे लगने से गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे मोगा के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया।

कुलविंदर सिंह निवासी शहीद भगत सिंह नगर मोगा पंजाब पुलिस में बतौर हेड कांस्टेबल नौकरी करता है।मायके से जायदाद में हिस्सा नहीं लिया तो पत्नी से इस बात को लेकर झगड़ा हो गया।काफी समय से वह अपनी पत्नी राजविंदर कौर पर दबाव बना रहा है कि वह मायके की जायदाद में हिस्सा ले।
मायके से जायदाद में हिस्सा नहीं लिया तो कुलविंदर सिंह ने पत्नी और उसके परिजनों पर अपनी सरकारी राइफल से अंधाधुंध फायरिंग कर दी। फायरिंग में हवलदार की पत्नी, सास, साले और साले की पत्नी की मौत हो गई। वहीं साले की 10 वर्षीय बेटी गोली के छर्रे लगने से गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे मोगा के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया। आरोपी के ससुर, छोटे साले और आरोपी के बेटे ने घर से बाहर भागकर जान बचाई। हत्या करने के आरोपी थाना धर्मकोट में एके-47 राइफल समेत पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया।
एसएसपी मोगा हरमनबीर सिंह का कहना है कि आरोपी हवलदार कुलविंदर सिंह का अपने ससुराल परिवार के साथ पैसे व जमीन को लेकर कुछ विवाद चल रहा था। इसको लेकर उसने तैश में आकर अपनी पत्नी समेत ससुराल परिवार के चार लोगों की जान ले ली। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। जांच के दौरान जो भी खुलासे होंगे उसी के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।