भदोही से भारतीय जनता पार्टी के विधायक रवीन्द्रनाथ त्रिपाठी समेत उनके परिवार के छह लोगों पर एक महिला ने महीनों बलात्कार करने का आरोप लगाया है। इसके बाद ज़िले की राजनीति में हड़कंप मच गया। एसपी ने पूरी जांच एडिशनल एसपी को सौंप दी है। 15 दिन में जांच रिपोर्ट आएगी। विधायक रवीन्द्रनाथ त्रिपाठी ने इसे सियासी साज़िश और फ़र्ज़ी मामला बताया। पीड़िता का कहना है कि पहले भाजपा विधायक का भतीजा संदीप तिवारी शादी का झांसा देकर उससे महीनों तक रेप करता रहा और उसके बाद विधायक सहित उसके परिवार के अन्य लोग भी इसमें शामिल हो गए।

पीड़िता का कहना है कि यहां के विधायक के भतीजे संदीप तिवारी ने उसमे शादी का झांसा देकर छह साल तक मेरा शोषण किया। जब मैंने शादी को लेकर दवाब डाला तो बहुत परेशान किया गया और जब मना कर दिया तब मुझे यह फैसला लेना पड़ा। महिला मुंबई की रहने वाली है।उसके मुताबिक वो ट्रेन में संदीप तिवारी से मिली। संदीप ने शादी की बात कहकर उसका शारीरिक शोषण किया। फिर विधायक सहित उनके दूसरे करीबियों ने भी उसके साथ बलात्कार किया।