सेक्टर-14 के हाउस नंबर-69 में रिटायर्ड स्कूल प्रिंसिपल का शव मिला। जिसे जानवरों ने नोचा हुआ था। जब बदबू पड़ोसियों तक पहुंची तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के अनुसार शव कई दिन पुराना है। जानवरों ने उसे बुरी तरह नोचा है, जिसमें उसकी हड्डियां तक नजर आ रही थी। सेक्टर-13 चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और एफएसएल टीम को बुलाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है। अंबाला से गुरुवार को महिला के परिजन आयेंगे तभी पोस्टमार्टम कराया जायेगा। अभी पुलिस मौत के कारणों का पता नहीं लगा पाई है।
पड़ोसियों को आई बदबू तभी किया पुलिस को फोन
पड़ोसियों ने बताया कि यह बुजुर्ग महिला घर में ही रहती थी। जब घर से बदबू आई तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो महिला का शव फर्श पर पड़ा था।पुलिस ने जब घर में जाकर जांच की तो पड़ोसी के मकान से लगी करीब तीन फुट ऊंची दीवार पर कुत्ते व बिल्ली के पांव के निशान मिले। जो खून से सने थे। ऐसे में आशंका जाहिर की जा रही है कि शव को कुत्तों ने नोचा होगा। घर के आसपास कुत्ते भी घूमते दिखाई दिए।
पति से तलाक के बाद अकेली रहती थी महिला
रिटायर्ड स्कूल प्रिंसिपल चंचल शर्मा के भतीजे अंबाला निवासी अनिल ने बताया कि इनके पति गोपाल शर्मा भी प्रिंसिपल थे वह करनाल के असंध के सरकारी स्कूल से रिटायर्ड हुए थे। 2012 में उनकी मौत हो गई थी। करीब 30 साल पहले ही किसी कारणवश चंचल शर्मा और गोपाल शर्मा के बीच तलाक हो गया था। गोपाल शर्मा अंबाला में रहते थे और चंचल शर्मा अकेली करनाल सेक्टर-14 हाउस नंबर 69 में रहती थी। वह झज्जर से रिटायर्ड हुई थीं। अक्सर वह उनसे मिलते जुलते थे। करीब एक महीने पहले वह उससे मिलकर गये थे उस दौरान वह ठीक थीं। अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है। मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है।