पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर शाहपुर के पास पुलिस टीम की नाकाबंदी के दौरान तीन युवकों को 500 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में आरोपियों की पहचान हिमाचल प्रदेश के कुल्लू, मंगलौर वासी तरूण उर्फ हैप्पी, प्रीतम उर्फ पिंकू व बीरबल के तौर पर हुई। पड़ाव थाने में एनडीपीएस एक्ट का केस दर्ज किया गया। रविवार सभी को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर दो को चार दिन की रिमांड पर जबकि तरूण को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। दो को रिमांड पर लिया गया जबकि एक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।पूछताछ के दौरान मेन सप्लायर को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।