लुधियाना: लुधियाना के रहने वाले रवि गुप्ता को इनकम टैक्स विभाग ने 3 करोड़ 49 लाख का नोटिस भेजा। विभाग ने रवि गुप्ता को 17 जनवरी 2020 तक रकम जमा करने का नोटिस भेजा।
रवि ने नजदीकी विभाग से इस मामले संबंधी जांच पड़ताल की तब पता चला कि रवि गुप्ता के नाम का मुंबई में एक्सिस बैंक में खाता था जिसमें साल 2011 में 132 करोड़ का लेन देन हुआ था,जिसके आधार पर रवि गुप्ता को नोटिस भेजा गया है।
रवि गुप्ता ने विभाग को बताया कि वह गल्ला मंडी मिहोना,भगवान नगर धोलेवाल लुधियाना का रहने वाला हूं और जिस पते पर एक्सिस बैंक का खाता खोला गया है वह टिया ट्रेडर्स 7/ए जियार्डी धन मैनसन, गझधर रोड, सी वार्ड, एस एस रोड मुंबई महाराष्ट्र का है जो कि मेरा नहीं है।
रवि गुप्ता ने आयकर विभाग के अधिकारियों को बताया कि वह लुधियाना में एक निजी कम्पनी में 6000 रुपए मासिक वेतन पर नौकरी करता है और उसे विभाग ने 3 करोड़ 49 लाख का नोटिस भेज दिया है।