चंडीगढ़ में रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। 35 वर्षीय सौतेले पिता ने 16 वर्षीय बेटी से शादी करने के लिए करवाचौथ का व्रत रखवाया। इतना ही नहीं, बेटी के साथ दुष्कर्म कर उसे चार महीने की गर्भवती करने का आरोप है।
मामले का खुलासा उस वक्त हुआ, जब उसके पेट में दर्द हुआ। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस और चाइल्ड हेल्पलाइन को दी गई। सेक्टर-36 थाना पुलिस ने धारा 376 और 506 के तहत मामला दर्जकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
किशोरी ने हिम्मत कर इसकी सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन को दी।जब पुलिस और चाइल्ड हेल्पलाइन टीम को इसकी सूचना मिली। इसके बाद मौके पर चाइल्ड हेल्पलाइन टीम पहुंची और बच्ची से काउंसलिंग शुरू कर दी। टीम को 16 वर्षीय किशोरी ने बयान में बताया कि उसका परिवार मूलरूप से उत्तर प्रदेश के जौनपुर का है। वह चंडीगढ़ में रहने वाले सौतेले पिता से घर का खर्चा चलाने के लिए पैसे लेने आई थी।
आरोप है कि इस दौरान उसने धमकी देकर दुष्कर्म किया। इसके बाद चार माह से धमकी देकर दुष्कर्म करता रहा। वह किशोरी से शादी करना चाहता था। इसके लिए उसने करवाचौथ का व्रत भी जबरन रखवाया।
टीम की जांच में सामने आया कि किशोरी पांच भाई बहनों में सबसे बड़ी है। आरोपी पिछले काफी समय से चंडीगढ़ में रह रहा है। वह उत्तर प्रदेश में रहने वाले परिवार को खर्च नहीं भेजता था। वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है।