दिल्ली के सब इंस्पेक्टर ने युवती को सरकारी नौकरी का झांसा देकर 3 लाख रुपए ठगे और युवती के साथ दुष्कर्म कर वीडियो बनाकर करता रहा ब्लैकमेल।
मुरादाबाद में रहने वाली युवती के खाते से दिल्ली के किसी व्यक्ति ने एकाउंट हैक कर खाते से पैसे निकलवा लिए थे। युवती इसी मामले की शिकायत देने के लिए दिल्ली पहुंची। दिल्ली के सकरपुर थाने में युवती की मुलाकात सब इंस्पेक्टर से हुई जो मेरठ के कंकरखेड़ा का रहने वाला है।
थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद सब इंस्पेक्टर ने युवती का मोबाइल नंबर ले लिया।सब इस्पेक्टर ने युवती को बोला की वह उसे दिल्ली में नौकरी लगवा देगा पर उसे 3 लाख रुपए और अपने प्रमाण पत्र देने होंगे। युवती से 3 लाख लेने के बाद उसे नौकरी नहीं मिली जिसके बाद सब इंस्पेक्टर ने युवती को दिल्ली में ही कोई प्राइवेट जॉब लगवा दी।सब इंस्पेक्टर ने उसे अपने ही घर में रख लिया। सब इंस्पेक्टर ने युवती के साथ दुष्कर्म किया और अपने मोबाइल में वीडियो बना ली। सब इंस्पेक्टर ने वीडियो के जरिए ब्लैकमैल किया। युवती के साथ शादी का झूठा सर्टिफिकेट भी बना लिया। इसी बीच युवती को पता चला कि वह पहले से ही शादीशुदा है और उसके साथ धोखा हुआ है। युवती ने आरोपी सब इंस्पेक्टर को कहा कि वे इसकी शिकायत उच्च पुलिस अधिकारी को देगी। आरोपी ने और उसके साथ आए साथियों ने उसके साथ मारपीट की और उसे धमकाया।
युवती ने उच्च पुलिस अधिकारी को इस मामले सबंधी शिकायत दी। एस एस पी ने महिला पुलिस को इस मामले की जांच करने के आदेश दिए है।