बमियाल सेक्टर भारत-पाकिस्तान सीमा से आतंकियों के प्रवेश करने के इनपुट पर पुलिस अलर्ट हो गई है और चेकिंग शुरू कर दी है। पंजाब से जम्मू-कश्मीर जाने और आने वाले वाहनों को माधोपुर, कोहलियां और कथलौर नाकों पर खंगाला जा रहा है। जम्मू-कश्मीर के सांबा पुलिस ने प्रमंडल क्षेत्र से संदिग्ध को गिरफ्तार किया था। पुलिस का दावा है कि गिरफ्तार किया गया व्यक्ति मानसिक रूप से कमजोर था। पुलिस इसे रूटीन चेकिंग बता रही है।
पुलिस ने नाके लगाकर सुरक्षा कड़ी कर दी है।पठानकोट के अति संवेदनशील बमियाल सेक्टर में सुरक्षा कड़ी करते हुए सर्च ऑपरेशन चलाया। थाना नरोट जैमल सिंह और बमियाल पुलिस ने जम्मू-कश्मीर के साथ लगते कथलौर, कोहलियां स्थित नाकों पर सुरक्षा कड़ी कर दी।वाहनों की चेकिंग की जा रही है।