मनीमाजरा: कलाग्राम लाइट प्वाइंट पर शुक्रवार सुबह 6:10 बजे एक तेज रफ्तार स्कोडा कार चालक ने पंचकूला के अभयपुर गांव से ग्रेन मार्केट में सब्जी लेने आ रहे तीन रेहड़ी चालकों को जोरदार टक्कर मारी, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। कार चालक टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया। वहां मौजूद लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी। मौके पर पहुंची पीसीआर ने तीनों घायलों को सेक्टर-16 स्थित सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया, जहां पर डाक्टरों ने एक रेहड़ी वाले को को मृत घोषित कर दिया। रामभवन की हालत गंभीर देखते हुए उसे पीजीआई रेफर कर दिया, जहां पर घायल जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है।
मृतक की पहचान अभयपुर निवासी सतगुरु प्रसाद (38) के रूप में हुई। घायलों की पहचान रामभवन, रामशरण के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मॉर्चरी में रखवा दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
अभयपुर निवासी रामशरण सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सब्जी बेचने का काम करता है। जो अपने कुछ साथियों के साथ शुक्रवार सुबह रेहड़ी लेकर सेक्टर-26 सब्जी मंडी में सब्जी लेने जा रहे थे कि पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार सफेद रंग की स्कोडा कार (सीएच-01 बीटी-7077) ने उनकोे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही सब लोग उछलकर 5 मीटर दूर जा गिरे। यह देखकर आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मनीमाजरा थाना पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।