अमृतसर: 31 दिसंबर की रात युवक अपने कुछ दोस्तो के साथ रंजीत एवेन्यू के रेस्टोरेंट सोशल साइट में खाना खाने के लिए आया था। लेकिन किसी बात को लेकर उनका बाउंसरों से झगड़ा हो गया। खाना खाने आए युवक और बाउंसरों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि बाउंसरों ने युवक की पिटाई की उसके सिर पर रोड से वार कर दिया।
बता दे कि 31 दिसंबर की रात को हुई वारदात के बाद युवक को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था लेकिन आज युवक ने दम तोड़ दिया। मौके पर पुलिस पहुंची और युवक का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। पुलिस ने रेस्टोरेंट में हुई मारपीट में दो बाउंसरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।