रोहतक से पानीपत लौट रहे सैमसंग कंपनी के डीलर सपोर्ट मैनेजर की सड़क हादसे में शनिवार की रात मौत हो गई। पति की मौत की खबर सुन आहत पत्नी ने भी ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी।
राहगीरों ने रवींद्र के फोन से परिजनों को बिंझोल गांव के मोड़ के पास सड़क हादसे की सूचना दी और उसे नजदीक स्थित एक निजी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर, पति की मौत की खबर मिलते ही पत्नी बगैर बताए घर से निकल गई। सुबह छह बजे सुमन का शव जाटल रोड रेलवे फ्लाईओवर के नीचे रेलवे ट्रैक पर मिला। उसका सिर धड़ से अलग था
सिविल अस्पताल में दंपती का पोस्टमार्टम कराया गया और दोनों का एकसाथ अंतिम संस्कार किया गया।
सैमसंग कंपनी के मैनेजर गांधी कालोनी पानीपत निवासी रवींद्र कश्यप (39) काम से रोहतक गया था और शनिवार की रात पानीपत लौट रहा था। रोहतक से लौटते वक्त रात करीब 10 बजे पत्नी सुमन (35) को कॉल कर बताया था कि वह आ रहा है। करीब दो घंटे से अधिक बीते जाने पर भी जब रवींद्र घर नहीं पहुंचा तो पत्नी ने लगातार कई कॉल किए लेकिन कॉल उठाई नहीं गई। किसी ने ऐक्सिडेंट की सूचना उनकी पत्नी सुमन को दी और वह बिना बताए घर से चली गई।और ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी।