लुधियाना भारत नगर चौक कमल कॉम्प्लेक्स में स्तिथ स्टार वर्ल्डग्रुप इमिग्रेशन कंपनी ने विदेश भेजने का झांसा देकर हरविंदर सिंह वासी नंदपुर कोशो पटियाला, जसविंदर वासी फगण माजरा और नरेंदर सिंह वासी चलैला पटियाला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने ट्रैवल एजैंट मनदीप सिंह पुत्र पुरुषोत्तम सिंह वासी सुभाष नगर लुधियाना व मैनेजर कमलप्रीत सिंह पुत्र बलवीर सिंह वासी फोस्टर विला साऊथ सिटी पर थाना डिवीजन न.-5 में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
शिकायतकर्ता ने बताया कि ट्रैवल एजैंट मनदीप सिंह व मैनेजर कमलप्रीत सिंह ने उनसे कनाडा का वर्क वीजा लगवाने के लिए 5 लाख, 97 हजार रुपए ले लिए और करीब दस महीने तक टरकाता रहा।
उसने न तो वीजा लगवाया और न ही पैसे लौटाए।इस मामले की जानकारी उन्होंने पुलिस को दी।पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अब मामले की जांच की जा रही है।
वहीं जांच अधिकारी जगतार सिंह ने आरोपी मनदीप सिंह व मैनेजर कमलप्रीत सिंह के खिलाफ इमीग्रेशन एक्ट के अधीन मामला दर्ज कर लिया है।