गैंगस्टर मनप्रीत मन्ना की बीते दिनों मलोट स्काई मॉल के बाहर गैंगस्टर मनप्रीत मन्ना की मलोट में गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप की ओर से सोशल मीडिया पर इस हत्या की जिम्मेदारी ली गई थी। मलोट पुलिस ने राजस्थान जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को पूछताछ करने के लिए लाई और मंगलवार को मलोट लाकर स्थानीय अदालत में पेश किया गया। उसे बुधवार को एसडीजेएफ मलोट शिवांगी संगर की अदालत में पेश कर पुलिस ने आठ दिन का रिमांड मांगा। पुलिस को चार दिन का रिमांड मिला। अब पुलिस चार दिन के इस रिमांड दौरान गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ करेगी। 29 दिसंबर को अदालत में लॉरेंस बिश्नोई को पेश किया जाएगा।
एसएसपी राजबचन सिंह संधू ने बताया कि गैंगस्टर मनप्रीत मन्ना की हत्या के बाद से बिश्नोई ग्रुप की ओर से जिम्मेदारी लेने के बाद से संदेह की सुई गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई पर आ टिकी थी। उसे राजस्थान पुलिस की मदद से अदालत में पेशी पर मलोट लाया गया और चार दिन का रिमांड मिला है।इस दौरान उससे हत्या संबंधी पूछताछ की जाएगी।