मलेशिया भेजने व वर्क परमिट दिलवाने के नाम पर एक युवक से पांच लाख रूपये की ठगी हो गई। शिकायत के बाद मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा को दी गई थी। जिसके आधार पर अब कोतवाली पुलिस ने एक महिला समेत चार आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। करनाल के गांव संधीर के रहने वाले रोहित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका भाई नरेन्द्र मलेशिया गया हुआ है। इसी वजह से उसकी भाई से बातचीत होती रहती है। तब उसके भाई ने बताया था कि मलेशिया में उसके साथ पटियाला के खालसा मोहल्ला का रहने वाला सन्नी कुमार भी काम करता है। नरेंद्र ने उसे बताया था कि सन्नी का भाई राजन, पिता अमृत लाल, पत्नी प्रीती के साथ युवकों को विदेश भेजने का काम करते हैं। इन्होंने पंजाब के साथ हरियाणा के भी कई युवाओं को विदेश भेज रखा है। उसने बताया कि भाई नरेन्द्र ने खुद का वर्क परमिट लगवाने के लिए व उसे मलेशिया बुलवाने के लिए सन्नी से बातचीत की थी। सन्नी के कहने पर मैंने राजन से संपर्क किया था । तब खालसा मोहल्ले में उसकी राजन उसके पिता अमृत लाल व पत्नी प्रीति से मुलाकात हुई थी। उसे मलेशिया भेजने व भाई नरेंद्र को वर्क परमिट दिलवाने के लिए आरोपियों ने उससे पांच लाख रुपये की डिमांड की थी। 27 अक्तूबर 2018 को पुरानी अनाज मंडी स्थित मनोज कंपनी व गोयल ब्रर्दस दुकान पर मुलाकात हुई थी। तब आरोपियों ने उसके भाई के वर्क परमिट लगवाने के लिए दो लाख व उसे मलेशिया भेजने के नाम पर तीन लाख रुपये मांगें। पैसे लेने के बाद 15 से 20 दिन के में उसे विदेश भेजने का आश्वासन दिया। इसके बाद आरोपियों ने उसके साथ लारेबाजी शुरू कर दी। अब तक न तो उसे विदेश भेजा न ही उसके पांच लाख रुपये वापस किए। अब पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर लिया है।