जम्मू: जम्मू-कश्मीर में बारामुला के उड़ी सेक्टर में पाकिस्तान सेना ने भारी गोलीबारी और मोर्टार शैलिंग करते हुए भारतीय चौकियों और रिहायशी मकानों को निशाना बनाया है। इस दौरान सेना का एक जूनियर कमीशन अधिकारी शहीद हो गया। वहीं फायरिंग में एक भारतीय महिला की मौत हो गई है। जिसका नाम नसीमा बताया जा रहा है।
सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान ने कुछ गोले भी दागे जो नागरिक क्षेत्रों में गिरे जिससे दो नागरिक घायल हो गए। उन्होंने बताया कि भारतीय सेना के जवानों ने संघर्ष विराम उल्लंघन का कड़ा जवाब दिया।