चंडीगढ़: सेक्टर 15 में बुधवार रात दो छात्रों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दोनों छात्र जीसी एम 11 कॉलेज के बी ए फाइनल के छात्र थे। छात्रों की पहचान अजय और विनीत निवासी जींद के रूप में हुई है। मौके पर पुलिस आई और युवकों को पी जी अाई लेकर गई, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
दो दिन पहले ही दोनों युवक पी जी में रहने आए थे।हमलावर हत्या के केस में गवाही देने वाले आशु की तलाश में आए थे।पी जी में करीब 10 बजे 4 युवक आए। आते ही उन्होंने पूछा कि आशु कहां है,उन्होंने कहा कि यहां नहीं है। बाद में आरोपियों ने विनीत की छाती पर और अजय के सिर के पीछे की तरफ गोलियां मारी। घटना के बाद आरोपी कार में बैठकर यूनिवर्सिटी की तरफ भाग गए।
मकान मालिक श्री राम ने पुलिस को बताया कि उनके टॉप फ्लोर पर बच्चे किराए पर रहते हैं।रात 10 बजे युवक आए और गोलियां चलकर फरार हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची तब अंदर अजय और विनीत लहूलुहान पड़े थे।पुलिस को मौके से 2 जिंदा कारतूस भी बरामद हुए है।
पुलिस ने बताया कि हमलावर हत्या के केस में गवाही देने वाले आशु नैन की तलाश में आए थे।आशु भी इसी पी जी में इन दोनों छात्रों के साथ रहता था।लेकिन घटना के समय वह बाहर गया था। पुलिस ने बताया के जब कमरे में हमलावरों ने गोलियां चलाई उस समय कमरे में तीसरा लड़का मोहित भी था। लेकिन मोहित पर कोई गोली नहीं चली।
मोहित ने पुलिस को बताया कि 4 युवक कमरे में आये और आशु के बारे में पूछा उनके हाथ में हथियार देखकर उसने रजाई में अपना मुंह ढक लिया था। आशु के बारे में पता ना होने की बात सुनते ही उन्होंने दोनों पर गोलियां चला दी।और मोक से फरार ही गए।
पुलिस ने अपनी जांच में बताया कि इस गोलीकांड के पीछे की वजह विशाल चिल्लर की हत्या का मामला है। इसी साल 6 मार्च को सेक्टर 49 में एक फ्लैट के अंदर विशाल को गोलियां मारकर उसकी हत्या कर दी गई थी। विशाल तब अपनी सरकारी नोकरी लगने की खुशी में आशु को पार्टी देने आया था।पुलिस के दो चश्मदीद गवाह थे आशु और पंकज। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है