नई दिल्ली: मामले के दोषियों को डेथ वारंट जारी करने को लेकर दिल्ली के पटियाला हाओयूज में सुनवाई की जानी थी। लेकिन आज यह सुनवाई 7 जनवरी तक टाल दी गई है। इससे पहले कोर्ट में इस मामले के आरोपी अक्षय ठाकुर की दया याचिका को खारिज कर दिया गया था। निर्भया की मां कोर्ट के इस फैसले से खुश थी। लेकिन अब पटियाला हाउस की सुनवाई 7 जनवरी तक टल जाने के फैसले को लेकर कोर्ट के बाहर निर्भया की मां ने रोते हुए कहा कि उनके पास सभी अधिकार है, तो हमारा क्या? पटियाला हाउस कोर्ट ने दोषियों को कहा कि मैं आपको पूरा समय दे रहा हूं इसलिए 7 जनवरी तक का समय दिया जा रहा है।