चंडीगढ़: एक्टिवा सवार महिला को तेज रफ्तार ट्रक चालक सैक्टर 39/40 चौक पर टक्कर मारकर मोहाली की तरफ भाग गया। टैंपो चालक राजिंदर सिंह निवासी सैक्टर 41 मोहाली से चंडीगढ़ आ रहा था उसने देखा कि एक तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने को पीछे से एक्टिवा सवार महिला को टक्कर मारी और मोहाली की तरफ भाग गया। टैंपो चालक राजिंदर सिंह ने ट्रक का नंबर PB 10 CU 7283 नोट किया और पुलिस को इस मामले की सूचना दी।
पुलिस की पी.सी.आर. गाड़ी मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल महिला को सैक्टर-16 अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। मृतका की पहचान सैक्टर-42 निवासी मीना राजपूत के रूप में हुई। सैक्टर-41 निवासी सैक्टर-39 थाना पुलिस ने टैंपो चालक राजिंद्र सिंह की शिकायत पर ट्रक चालक पर मामला दर्ज कर लिया और ट्रक नंबर की मदद से चालक की तलाश कर रही है।