डेराबस्सी: दप्पर टोल प्लाजा पर सोमवार को वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। यहां 12 लाइन के टोल प्लाजा पर कैश टोल चुकाने वालों के लिए सिर्फ एक ही लाइन खोली गई थी। जिसके चलते टोल पर वाहन चालकों को घंटों इंतजार करना पड़ा।परंतु वाहनों की संख्या बढ़ती देख फिर दो-दो लेन खोलने पड़े।
फास्टैग यूजर्स की संख्या एक ही दिन में बढ़कर 40 प्रतिशत के करीब पहुंच गई है। सोमवार को टोल प्लाजा से रात 12 बजे से सुबह आठ बजे तक 33 हजार 188 गाड़ियां गुजरी जबकि पहले दिन 38 हजार गाड़ियां यहां से क्रॉस हुई थी।इसी रफ्तार से बढ़ोतरी होती रही तो एक दो हफ्तों में ही फास्टैग वालों की तादाद कैश वालों से अधिक हो जाएगी। ये हालात धीरे-धीरे ट्रैफिक को सामान्य की ओर तबदील करते जाएंगे।