पंचकूला: बरवाला के सुंदरपुर गांव में शनिवार रात करीब साढ़े आठ बजे बाइक सवार हमलावर ने एक महिला को घर के बाहर बुलाकर महिला के सीने में तीन गोलियां मार दीं।जख्मी महिला को सेक्टर-6 स्थित जनरल अस्पताल में एडमिट कराया गया है। घायल महिला सलिंदरो देवी की हालात काफी गंभीर है।सेक्टर-6 अस्पताल के बाद महिला को पीजीआई रेफर कर दिया गया।
अभी तक की इन्वेस्टिगेशन में सामने आया है कि हमलावर का नाम विजय शर्मा है, जो अंबाला के गांव केसरी का रहने वाला है। उसकी शादी करीब सात साल पहले बरवाला के गांव कामी में रहने वाली एक लड़की से हुई थी। शादी के बाद उसके पास एक बेटा भी है, लेकिन करीब डेढ़ साल पहले उसकी पत्नी बेटे सहित संदिग्ध हालात में घर से गायब हो गई थी। विजय ने इस बारे में पुलिस में भी शिकायत दी थी। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था, लेकिन अभी तक उसकी पत्नी संदिग्ध हालात में गायब है।
सूत्रों के अनुसार विजय की पहले भी कई बार सलिंदरो देवी से उसके बेटे राजेश को लेकर मोबाइल पर बातें होती रहती है। विजय उससे बार-बार राजेश के एड्रेस के बारे में पूछता था। विजय के अनुसार उसकी पत्नी पिछले डेढ़ साल से सलिंदरो के बेटे राजेश के साथ रहती है। राजेश पिछले डेढ़ साल से उसे लेकर अपने गांव भी नहीं आया है, इसलिए विजय ने उसे शनिवार को भी कॉल की थी, जिसमें उसकी सलिंदरो के साथ बहस भी हुई थी। इसके बाद वह शाम को यहां गांव में ही आ गया।
बेटे की तड़प में उठाया हथियार
विजय ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी अपने साथ उसके पांच साल के बेटे को भी ले गई थी। जिसके बारे में पिछले डेढ़ साल से घूम रहा है। उसने हर तरीके से बात करने की कोशिश की है, लेकिन इसका कोई भी हल नहीं निकला है। ऐसे में बेटे से मिलने की तड़प में उसने हथियार उठा दिए। विजय ने दावा किया, कि वो यहां गांव में हमला करने के लिए अकेला ही आया था, लेकिन गांव के लोगों की माने तो दो युवकों ने हमला किया था। इस दौरान एक तो फरार हो गया, जबकि दूसरे को पकड़ लिया गया है।