शिमला/कुल्लू: बर्फबारी से हिमाचल प्रदेश में तीन एनएच सहित 154 सड़कें यातायात की आवाजाही के लिए पूरी तरह से बंद हाे गई है। हिमाचल प्रदेश के छह जिलाें शिमला, कुल्लू, चंबा, किन्नाैर, लाहाैल स्पीति और सिरमाैर में रुक-रुक कर बर्फबारी का सिलसिला जारी है।बर्फबारी से एनएच-3 मनाली से लेह और एनएच 305 जलाेड़ी, एनएच 505 ग्राम्फू से लाेसर तक बंद है। लाहाैल स्पीति की सभी 134 मार्ग यातायात के लिए बंद हाे गए है।ताजा बर्फबारी से रोहतांग दर्रा आवाजाही के लिए पूरी तरह बंद हो गया है।राेहतांग में सबसे अधिक 5 फुट ताजा हिमपात रिकार्ड किया गया है।
वहीं तापमान में 8 से 10 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई है। शिमला का तापमान 13 डिग्री से लुढ़ककर 5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है, यहां का न्यूनतम तापमान भी 2.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। केलांग का न्यूनतम तापमान सबसे कम माइनस 9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है।
बर्फबारी के चलते ऊपरी शिमला का संपर्क राजधानी से कट गया है। बर्फ में बसों के फिसलने के कारण एचआरटीसी ने कुफरी से आगे बसें बंद कर दी हैं।बर्फबारी के चलते एचआरटीसी ने अपने ड्राइवरों को एडवाइजरी जारी की है। सभी ड्राइवरों से कहा गया है कि वे बसों को बर्फबारी वाली जगहों में न चलाएं। एचआरटीसी प्रबंधन ने पहले ही यह फैसला लिया था कि बसों को बर्फ वाली जगहों पर नहीं भेजा जाएगा। बर्फ में बसों के स्किड होने की संभावना रहती है जिससे हादसे हो सकते हैं। ऐसे में सभी ड्राइवरों को कहा गया है कि कि बर्फ वाली जगहों में बसें चलाने से बचें।
शिमला जिला में एचआरटीसी के 79 रूट प्रभावित हुए हैं, जहां बसें नहीं जा रहीं। राष्ट्रीय राजमार्ग पर नारकंडा के पास बर्फबारी होने के कारण रामपुर और किन्नौर जाने वाली बसों को वाया बसंतपुर डाइवर्ट किया गया है। चौपाल और रोहड़ू को बसें बंद हो गई हैं। शिमला के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। बर्फबारी होने से कई जगह बसें फंस गई हैं। नारकंडा में बर्फ गिरने के कारण अब शिमला से रामपुर, किन्नौर और कुल्लू के आनी-निरमंड की ओर जाने वाली बसों को वाया बसंतपुर होकर भेजा जा रहा है। हालांकि मशोबरा में अभी बर्फ नहीं गिरी है, ऐसे में बसें इस मार्ग से चलाई जा रही हैं। लेकिन अगर रात को बर्फबारी जारी रहती है तो वाया धामी बसें भेजी जाएंगी।