संगरूर/टोहाना: बठिंडा जेल से पेशी के लिए मूनक अदालत लाए गए कैदी को उसके साथी फायरिंग कर भगा ले गए।बठिंडा जेल में बंद भगवान सिंह उर्फ गग्गी निवासी लदाल को पेशी के लिए मूनक सिविल कोर्ट लाया गया था। पेशी भुगतने के बाद जब पुलिसकर्मी उसे कार में अदालत के गेट के पास पहुंचे तो गग्गी ने उल्टी आने का बहाना बनाया। जैसे ही पुलिस वाले उसे लेकर कार से उतरे तो पहले से ही वहां मौजूद ब्रेजा कार में आए छह लोगों ने पुलिस की गाड़ी पर फायरिंग कर दी।दो गोली पुलिस की गाड़ी में और एक गोली चरणजीत सिंह की टांग में लगी। इसके बाद कार सवार भगवान सिंह (गग्गी) को साथ लेकर टोहाना की तरफ फरार हो गए।
इसके बाद कैदी के भागने की सूचना सूचना टोहाना की चंडीगढ़ रोड चौकी पुलिस टीम को दी गई। टोहाना पुलिस उनका पीछा कर रही थी तभी हिसार रोड पर बिजलीघर के सामने आरोपियों की गाड़ी का टायर फट गया। वे पैदल गांवों की ओर जा रहे थे तो वहां गांव रत्ताखेड़ा निवासी बलविंद्र बाइक में चाबी लगी रखकर शौच कर रहा था। आरोपी मोटरसाइकिल लेकर रत्ताखेड़ा गांव की ओर फरार हो गए। पुलिस की अलग-अलग टीमें बलविंद्र को साथ लेकर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।