पंचकूला:10वीं क्लास की छात्रा ने गुरुवार रात सेक्टर-7 के कॉर्नर पार्क में खुद को आग लगा ली। बुधवार को स्कूल से आने के बाद वह घर से ट्यूशन गई, पर वहां नहीं पहुंची। इसके अगले दिन उसने खुद को आग लगाकर सुसाइड कर लिया। सड़क से एक बाइक सवार गुजर रहा था। उसने शोर मचाया कि एक लड़की जल रही है। मकानों से तीन चार लोग बाहर आए और आग बुझाने की कोशिश की। एक ने जैकेट से आग को बुझाने की कोशिश की, जबकि दूसरा घर से पानी लाकर आग बुझाने लगा। लोगो ने घटना की जानकारी पुलिस की दी लेकिन जब तक पुलिस आई तब तक लड़की नीचे गिर चुकी थी। पुलिस ने लड़की को अस्पताल में पहुंचाया गाया इलाज दौरान उसकी मौत हो गई
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। लड़की की पहचान कनिका के रूप में हुई कनिका ढकाैली की रहने वाली थी और मानव मंगल स्कूल की छात्रा थी। बुधवार को पिता द्वारा कनिका को डांटने की भी बात सामने आ रही है। कुछ समय से वह डिप्रेशन में भी थी। उसको मैथ्स को लेकर परेशानी आ रही थी।उसके माता पिता के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। लड़की के पिता ने पुलिस को बताया कि लड़की घर से ट्यूशन जाने की बात कह कर निकली थी। उसकी ट्यूशन की फीस देने जब घरवाले टीचर के घर गए तो उन्हें पता चला कि वह तो ट्यूशन गई ही नहीं। उसके बाद लड़की से फोन पर संपर्क किया गया तो उसने अपनी सहेली के घर होने की बात कहीं। उसके बाद लड़की ने अचानक फोन बंद कर दिया। उसके बाद उसके सुसाइड किए जाने की बात पता चली। परिवार में उसका किसी से कोई झगड़ा नहीं हुआ था और ना ही उनको किसी पर कोई शक है। मौके पर पर्स में उसका मोबाइल,पानी की बोतल में पेट्रोल, कुछ मनाली के टिकट मिले हैं, जबकि एक बड़ा चाकू भी बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि लड़की ने जब अपने आप को आग लगाई तब वह एक ही बात बोलती रही कि मुझे नहीं जीना, मुझे इस जगह से नफरत है।
पंचकूला पुलिस के साइबर सेल को मौके पर बुला लिया गया था, क्योंकि लड़की का जो मोबाइल मिला है, वह खुल नहीं रहा उसमें लॉक लगा हुआ है। । साइबर सेल की टीम जाँच कर रही है। पिछले दो दिनों की लोकेशन के साथ ही एक महीने की कॉल डिटेल निकाली जा रही है। पुलिस को किसी युवक पर शक है, जो कनिका के साथ मनाली एरिया की ओर गया हो। उसके साथ विवाद होेेने के बाद कनिका ने सुसाइड जैसा कदम उठाया हो।