मोहाली: 3बी2 की मार्केट में रात 2 बजे युवक और उसके दोस्तो ने जूस की दुकान के शटर पर अंधाधुन फायरिंग कर दी। बताया जा रहा को युवक और उसके दोस्तो ने 6 राउंड फायर किए। युवक मरस्टिज कार में आए नशे में थे।
पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया था। युवक की पहचान सैक्टर 91 में रहने वाले जसप्रीत के रूप में हुई है। जसप्रीत अपने दोस्तो के साथ रात 2 बजे 3बी2 की मार्केट में आया। जसप्रीत और उसके दोस्तो ने मार्केट में खड़े होकर शोर मचाया और इसके बाद जसप्रीत ने अपनी लाइसेंसी 32बोर गन से जूस की दुकान पर अंधाधुन गोलियां चलाई।पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।