चंडीगढ़: गवर्नमेंट कॉलेज सेक्टर-11 फोर मेन के प्रिंसिपल की ईमेल पर टेररिस्ट अटैक होने की धमकी आई है। सूचना के आधार पर सेक्टर-11 थाना पुलिस ने डीडीआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दिन भर कॉलेज में पुलिस चेकिंग अभियान चलाया। बम स्क्वायड ने कॉलेज में सर्च की इसके बाद ऑपरेशन सेल के कमांडो कॉलेज के गेट पर मौजूद रहे। इतना ही नहीं आईबी भी कॉलेज में जांच करने के लिए पहुंची थी। लेकिन कॉलेज में ऐसा कोई हमला नही हुआ।
बताया गया कि घटना सुबह 9 बजे की है जब कॉलेज प्रिंसिपल ने ईमेल पढ़ी। इसके तुरंत बाद मामले में जानकारी सेक्टर-11 थाना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि ईमेल रात को भेजी गई है। सुबह प्रिंसिपल जब कॉलेज पहुंचे तब उसे नोटिस किया गया। अब पुलिस इस मामले में साइबर सेल की मदद ले रही है, ताकि पता लग सके कि यह ईमेल कहां से आई है। इसके बाद उसे भेजने वाले का पता लगाया जा सके।ऐसा चंडीगढ़ में पहली बार नही हुआ है ऐसा धमकी भरा मैसेज एलेंटे माल और पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में रजिस्ट्रार को भी आया था।लेकिन अभी भी इन मामलो का पता पुलिस नही लगा सकी की ये धमकी भरे मैसेज कौन कर रहा है। अब यह पूरा मामला उस ईमेल एड्रेस पर टिका हुआ है, जिससे यह ईमेल आई थी। अब देखना होगा कि चंडीगढ़ पुलिस कब तक इन लोगों तक पहुंचेगी।