चंडीगढ़:सिंगर परमीश वर्मा पर हुए हमले के मामले की सोमवार को जिला अदालत में सुनवाई हुई। इस दौरान मामले की एक आरोपी रेनू अदालत में पेश नहीं हुई। इसके बाद अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 16 दिसंबर निश्चित की है। हालांकि उम्मीद यह जताई जा रही थी कि केस में आरोपियों पर चार्ज फ्रेम किए जाने हैं, लेकिन यह काम एक बार फिर लटक गया है।
जानकारी के मुताबिक रेनू गैंगस्टर गौरव उर्फ लक्की पटियाल की पत्नी है। वह लगातार पिछली दो सुनवाइयों पर गैर हाजिर रह रही है। इसे अदालत की तरफ से गंभीरता से लिया जा रहा है। अगर वह अदालत में अगली सुनवाई पर पेश नहीं हुई तो अदालत द्वारा उसे भगोड़ा घोषित करने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।
इससे पहले पांच नवंबर को जिला अतिरिक्त सेशन जज की तरफ से रेनू को अदालत में पेश न होने पर नोटिस जारी किया गया था। लेकिन नोटिस उसके खुड्डा लाहौरा स्थित घर पर किसी के द्वारा रिसीव नहीं किया गया था। यह नोटिस वापस आ गया था।
ऐसे हुआ था सिंगर पर हमला
जानकारी के मुताबिक गत वर्ष 14 अप्रैल की रात को साढ़े 12 बजे के करीब गायक परमीश वर्मा पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया था। यह हमला उस समय हुआ था, जब वह मोहाली के सेक्टर 91 स्थित अपने घर कार में लौट रहे थे। परमीश वर्मा व उनका दोस्त कुलवंत सिंह चाहल भी घायल हो गए थे।
इसके बाद पुलिस द्वारा इंडस्ट्रियल एरिया फेज-8बी मोहाली स्थित पुलिस चौकी में कुलवंत सिंह निवासी गांव डडहेड़ा जिला पटियाला के बयानों पर अज्ञात हमलावरों खिलाफ केस दर्ज किया गया था। बाद में पुलिस ने दिलप्रीत ढाहां व अन्य कई लोगों को गिरफ्तार किया था। इस केस में आरोपी दिलप्रीत सिंह बाबा सहित दो आरोपी जेल में बंद हैं। जबकि तीन आरोपियों की जमानत हो चुकी है।
पुलिस दिलप्रीत सिंह बाबा, हरजिन्द्र सिंह उर्फ आकाश, अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श, अरुण कुमार उर्फ सन्नी व गौरव पटियाल की पत्नी रेनू के खिलाफ अदालत में चालान पेश कर चुकी है, लेकिन आरोपियों के खिलाफ अभी अदालत में आरोप तय नहीं हो सके हैं।
गैंगस्टर बुड्डा के कबूलनामे से मामला हुआ रोचक
दूसरी तरफ अब यह मामला और भी रोचक हो गया है। पुलिस कस्टडी में आरोपी गैंगस्टर सुखप्रीत सिंह उर्फ बुड्डा कबूल चुका है कि उसने परमीश वर्मा से बीस लाख की वसूली की थी। दूसरी तरफ पाकिस्तान में बैठे कई खालिस्तानी समर्थकों से उसके लिंक सामने आए गए। उसने बताया कि उसने कई बार उनकी मदद की है।