Demo pic
चंडीगढ़: सोनू शाह की हत्या के केस में शूटर मंजीत को क्राइम ब्रांच तीन दिन के प्रोडक्शन वारंट पर चंडीगढ़ लेकर आई है। आरोपी मंजीत शूटर दिल्ली के तिहाड़ जेल में सजा काट रहा था।मंजीत पर पंजाब, हरियाणा समेत राजस्थान में हत्या और फिरौती समेत कई अन्य धाराओं में दर्जनों मामले दर्ज हैं।सूत्रों के अनुसार, वारदात को अंजाम देने के बाद शूटर मंजीत उर्फ राहुल उर्फ मोटा उर्फ परवा अलग-अलग ठिकानों में छुपा था, जिसे दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बीते 3 नवंबर को सोनीपत के गांव फरमाना से गिरफ्तार किया था।
चंडीगढ़ में हुई सोनू शाह हत्या के मामले में क्राइम ब्रांच टीम सोमवार को शूटर मंजीत को प्रोडक्शन वारंट पर चंडीगढ़ लेकर आई। क्राइम ब्रांच टीम आरोपी से सोनू शाह हत्या मामले पूछताछ करेगी। सूत्रों का कहना है कि मामले में अब पूरी तरह से सोनू हत्या का राज खुलेगा। सूत्रों के अनुसार, सोनू शाह पर गैंगस्टर शुभम और शूटर मंजीत ने गोलियां बरसाई थीं। वारदात के बाद सभी गैंगस्टर पंजाब और हरियाणा के अलग अलग ठिकानों में छिप गए थे।
बता दें कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने प्रोडक्शन वारंट के दौरान कबूला था कि उसने ही सोनू शाह की हत्या करवाई है, क्योंकि सोनू शाह उसके काम में टांग अड़ा रहा था। सोनू शाह को फोन कर कर समझाया भी गया कि वह उनके काम के बीच न आए, लेकिन वह नहीं माना। सोनू शाह की हत्या केस में गैंगस्टर लॉरेंस और शुभम से पूछताछ हो चुकी है। सोनू शाह की हत्या का मामला सुलझ तो गया है लेकिन इस केस के कई आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। सोनू की हत्या करवाने के लिए गैंगस्टर राजू मसौदी ने हत्यारों को भेजा था। सूत्रों की मानें तो दोनों आरोपी देश छोड़कर फरार हो गए हैं।पुलिस की टीम अब काला राणा और राजू मसौदी का सुराग लगाने में जुटी हुई है।