चंडीगढ़:शहर के शराब के बड़े कारोबारी चरणजीत सिंह बजाज और उनकी पत्नी अपनी कंपनी के जरिए दूध बनाने के प्रोडक्ट के लिए बैंक से करोड़ों के लोन लेते रहे। चरणजीत सिंह खुद व अपने बेटे के जरिए मिल्क प्रोडक्ट्स बनाने वाला पैसा शराब के बिजनेस में लगाते रहे।सीबीआई ने चरणजीत बजाज और उनकी पत्नी गुरदीप कौर के खिलाफ जाली कागजात बनाने, झूठा स्टॉक दिखाने, बैंक का पैसा शराब के बिजनेस करने और जालसाजी करने की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।चरणजीत सिंह बजाज ने कुल 74 करोड़ का एसबीआई बैंक के साथ फ्राॅड किया।
आरोपी चरणजीत सिंह बजाज और उनकी पत्नी के नाम पर प्योर मिल्क प्राइवेट लिमिटेड कंपनी थी। कंपनी का लुधियाना के सराभा नगर स्थित ऑफिस था। शिकायत में एसबीआई स्ट्रैसड एसेट्स मैनेजमेंट ब्रांच के लुधियाना शाखा के डिप्टी जनरल मैनेजर जगदीश लाल ने बताया कि आरोपी दंपति ने दूध डेयरी के प्रोडक्ट्स का प्रोजेक्ट दिखाकर करीब 74 करोड़ का प्रोजेक्ट लोन लिया। किस्तें समय से नहीं आ रही थी और वे बैंक करप्ट हो गए। जांच में पाया कि आरोपियों ने दूध प्रोडक्ट के लिए लिया पैसा शराब के बिजनेस में लगा दिया।प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।