चंडीगढ़. पंजाब गवर्नमेंट और टूरिज्म डिपार्टमेंट चंडीगढ़ की ओर से श्री गुरूनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर सुखना लेक पर मल्टी मीडिया फ्लोटिंग लाइट एंड साउंड शो का आयोजन किया जा रहा है।
पहले यह शो रेगुलेटरी एंड की तरफ होना था लेकिन जब वहां परमीशन नहीं मिली।पर्यटन विभाग के डायरेक्टर राकेश कुमार पोपली ने बताया कि अब आयोजन लेक के ही आई लैंड पर आयोजित होगा। रविवार को इस आयोजन के लिए सभी विभागों की परमीशन के बाद डीसी ऑफिस ने परमीशन जारी कर दी। यहां पर साउंड तय सीमा पर ही बज पाएगा।। तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं।
श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर 18-19 नवंबर को सुखना लेक पर फ्लोटिंग लाइट एंड साउंड शो करवाया जाएगा। पंजाब सरकार, यूटी प्रशासन के सहयोग से यह शो करवाएगी। दोनों दिन दो-दो शो होंगे। पहले दिन शाम 7 से 7.45 जबकि दूसरे दिन रात 8.15 से 9 बजे तक आयोजन होगा। इस दौरान श्री गुरु नानक देव जी के जीवन, शिक्षाओं और फलसफे को एडवांस लेजर तकनीक द्वारा दिखाया जाएगा। शो की कोई फीस नहीं है।
रंग बिरंगी लाइटों से सजे कार्यक्रम में लेक पर मुंबई से आए कारीगरों की ओर से सुंदर मॉडल बनाया गया है जिसे बहुत ही बेहतर तरीके से तैयार किया गया है।