संगरूर: पंजाब के संगरूर जिले में एक दलित व्यक्ति के साथ मारपीट और उसे पेशाब पिलाने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक एक दिन पहले युवक को बेरहमी से पीटा गया था और युवक ने पानी पीने के लिए मांगा तो उसे पेशाब पीने के लिए मजबूर किया गया था।संगरूर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संदीप गर्ग ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़ित चंडीगढ़ PGIMS में दम तोड़ दिया।बताया जा रहा है कि डाक्टरों को मृतक जगमेल सिंह की टांगो में इन्फ़ैक्शन फैलने के कारण पैरों को काटना पड़ा था।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
यह था मामला
जानकारी के मुताबिक चांगलीवाला गांव के रहने वाले 37 वर्षीय दलित व्यक्ति का बीते 21 अक्टूबर को रिंकू नाम के व्यक्ति और उसके कुछ अन्य साथियों से विवाद हो गया था। गांव वालो ने मामला शांत करवा दिया था, लेकिन दबगों की रजिंश बनी रही। उन्होंने घटना वाले दिन 7 नवंबर को उसे अपने घर बुलाया। यहां चार लोगों ने उसे पकड़ लिया और खंभे से बांधकर जमकर पीटा। पीड़ित ने जब उनसे पीने लिए पानी मांगा, तो उसे पेशाब पीने के लिए मजबूर किया गया।
पुलिस ने बताया कि चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ अपहरण, गलत तरीके से बंदी बनाने और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत संगरूर के लेहरा पुलिस स्टेशन में मामला किया गया है।