चंडीगढ़: सैक्टर-53 के जंगल में युवती का कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। युवती की चुन्नी पेड़ पर बंधी हुई थी और पेड़ पर ही युवती के बाल लटक रहे थे। कंकाल के पास एक बैग पड़ा मिला है जिसके अंदर पंजाब यूनिवर्सिटी का एक ऑरिजिनल कीसर्टीफिकेट बरामद हुआ है।सर्टीफिकेट खून से सना हुआ है और खून पूरी तरह से सूख चुका है।
सैक्टर-36 थाना पुलिस ने मौके पर पहुंची और सी.एफ.एस.एल. टीम ने भी मौके से सैंपल लिए और कंकाल के पास मिले दस्तावेज के आधार पर युवती की पहचान करने में लगी है।मृतका की पहचान होने के बाद ही पुलिस अगली कार्रवाई करेगी।