पंचकूला : सैक्टर-4 स्थित हरिपुर गांव में बी.ए. सैकेंड ईयर की छात्रा ने रविवार शाम को अपने घर मेंं चुन्नी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका छोटा भाई घर के बाहर खेल रहा था। जब उसने टेबल गिरने की आवाज सुनी तो अंदर कमरे की ओर भागा।शोर सुनकर आस पास के लोग इक्टठा हो गए और उन्होंने युवती को सैक्टर-6 स्थित सामान्य अस्पताल पहुंचाया गया।अस्पताल से सैक्टर-2 पुलिस चौकी को सूचना दी गई।जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस को घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाने के लिए शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया हैं।