पंचकूला के सैक्टर-10 निवासी होटल व्यवसायी नरेंद्र खिल्लन मार ली। सैक्टर-5 थाना पुलिस ने ठगी के शिकार हुए होटल व्यवसायी नरेंद्र खिल्लन की शिकायत पर सुनील निखंज, उसकी पत्नी अनिशा निखंज व बेटे अनमोल निखंज के खिलाफ कनाडा मेंं पी.आर दिलाने के नाम पर 45 लाख रुपए की ठगी करने के तहत धोखाधड़ी व अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
पुलिस के अनुसार नरेंद्र खिल्लन ने बताया है कि तीनों आरोपी उन्हें पिछले काफी समय से जानते हैं और तीनों का उनके घर पर आना-जाना था। पहले तीनों आरोपी सैक्टर-4 एम.डी.सी. में रहते थे और अब सैक्टर-66 मोहाली में रहते हैं। एक दिन तीनों आरोपी उनके घर पर आए और उन्होंने बताया कि वह लोगोंं को कनाडा, अमरीका, इंगलैंड भेजने का काम करते हैं और उनके कई रिश्तेदार भी वहां पर रहते हैं। जो उनके लिए इन देशों में काम करते है। वह अब तक कई लोगों को विदेशों में पी.आर. और वहां पर नौकरियां लगवा चुके है।
एक दिन तीनों आरोपियों ने उन्हें कहा कि आजकल कनाडा की पी.आर. खुली हुई है। वैसे तो आपका यहां बिजनैस अच्छा चल रहा है, लेकिन आप कनाडा की पी.आर. लेकर रख लो और वहां पर काम कर लो। पी.आर. के लिए हम आपका काम बड़ी जल्दी करवा देंगे और ऐसा मौका बार-बार नहीं मिलता। आरोपियों ने बड़ी-बड़ी बातें करके शिकायतकर्ता नरेंद्र खिल्लन को अपने जाल में फंसा लिया और 50 लाख रुपए की डिमांड की। उन्होंने कहा कि उन्हें 45 लाख रुपए पहले और 5 लाख रुपए बाद मेंं देने होंगे। तीनों आरोपी 10 मार्च, 2016 को उनके घर पर आए और उन्होंने आरोपियोंं को पेमैंट चैक द्वारा लेने को कहा,लेकिन वे नहीं माने, जिस पर उन्हें 25 लाख रुपए कैश अपने दोस्तों के सामने दिए।आरोपी सुनील निखंज ने 25 लाख रुपए की रसीद दी थी। कुछ दिन बाद सुनील ने उन्हें बताया कि वीजा लगवाने के लिए उन्हें 10 लाख रुपए और देने होंगे। जो कनाडा वाले गु्रप में भेजने होंगे और आपके पी.आर. के दस्तावेज इंडियन अंबैसी मेंं आ जाएंगे, जिसके बाद नरेंद्र ने 10 लाख रुपए और दे दिए।
आरोपियों ने उनसे पैसे के साथ उनका पासपोर्ट व अन्य दस्तावेज की कॉपियां ले गए। आरोपियों ने उन्हें कहा था कि 8 महीने का समय लगेगा। पैसे लेने के बाद आरोपी ने उन्हें बताया कि आपकी पी.आर. वाले कागज इंडियन अंबैसी मेंं आ गए है।आप 10 लाख और दे दो और कनाडा जाने की तैयारी शुरू कर दो। नरेंद्र ने 10 लाख रुपए और दे दिए। आरोपियों ने अपने वादे के मुताबिक फरवरी 2017 में उन्हें पी.आर. नहीं दिलवाई और बहाना बनाने लग गए।
आरोपियों ने उन्हें कहा कि हमारा आदमी कनाडा अंबैसी में काम करवा रहा था वह छुट्टी पर चला गया है। नरेंद्र ने परेशान होकर अपनी पेमैंट मांगी और कहा कि अगर उन्होंने पेमैंट वापस नहीं की तो वे पुलिस में शिकायत करेंगे। फिर आरोपियों ने सजिश के तहत उन्हें 45 लाख रुपए के चैक दे दिए। जब उन्होंने बैंक में चैक लगया तो चैक बाऊंस हो गए और उन्हें पेमैंट नहीं दी।पुलिस ने तीनों आरोपियों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज लिया है पुलिस जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।