हरियाणा/तोशाम: तोशाम में दिन दहाड़े केनरा बैंक में डकैती डाली गई है। तीन नकाबपोश लोगों ने पिस्तौल के दम पर बैंक में डकैती डाली है। जिसके दम पर करोड़ों रुपये लूट ले गए हैं। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। कैनरा बैंक में दोपहर के वक्त अचानक तीन नकाबपोश बदमाश पहुंचे। इसके बाद कैशियर और अन्य बैंक कर्मियों के ऊपर पिस्तौल तान दी। इसके बाद बैंक में जमा सभी कैश को लेकर फरार हो गए हैं। पुलिस डीएसपी सहित मौके पर पहुंची है। बैंक की सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। दूसरी तरफ बैंक प्रबंधन की तरफ से लूट को लेकर जानकारी नहीं दी गई है। सूत्रों के मुताबिक बदमाश डेढ़ करोड़ से अधिक रुपये लूट कर ले गए हैं। बदमाशों की ओर से लूटी गई राशि अधिक भी हो सकती है। पुलिस की तरफ से अभी तक मीडिया से इस संबंध में कोई बातचीत नहीं की गई है।