फतेहपुर: कुछ ही दिन पहले जुर्म का एक मामला उत्तर प्रदेश स्थित फतेहपुर जिले से सामने आया है जहां फतेहपुर सदर कोतवाली इलाके के दक्षिणी मुराइन टोला में एक इंस्पेक्टर के घर में पिछले मंगलवार रात चोरों ने कुंडी काटकर 14 लाख नकदी सहित लगभग 50 लाख के गहने चुराकर नौ दो ग्यारह हो गए।
वही प्राप्त सूचना की माने तो, मुरैन टोला में निवास करने वाले इंस्पेक्टर वहीद अहमद इन दिनों लखनऊ मलिहाबाद थाने के अपराध निरीक्षक हैं। जहां वो शहर के नासेपीर रोड पर स्थित ओम गार्डन में अपनी 2 पुत्रियों के विवाह के दौरान घर में ताला बंदकर पूरे परिवार समेत गेस्ट हाउस गए हुए थे।
जहां घर को सुनसान पाकर चोरों ने निशाना बनाया तथा घर की कुंडी काटकर घर में उपस्थित दोनों शादीशुदा पुत्रिओं के रुपए व गहने, जिसे चोरों ने पूर्व अलमारी का ताला तोड़ा व उसमें रखे लगभग 14 लाख से ज्यादा का नगद और 50 लाख से ज्यादा के गहने को चुराकर फरार हो गए।
जब पुलिस अधिकारी घर पंहुचा तो मामले को लेकर अपनी टीम संग जांच शुरू कर दी है। अभी तक प्राप्त सूचना की माने तो, कोतवाल जितेंद्र सिंह ने कहा 14 लाख रुपए के नकदी कहीं जा रही है।