चंडीगढ़:बुड़ैल में हुए सोनू शाह हत्याकांड में जुटी पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को प्रोडक्शन वाॅरंट पर लिया।सोनू शाह मर्डर केस में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को जिला अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बुधवार को रिमांड खत्म होने पर बिश्नोई को जज मीनाक्षी गुप्ता की अदालत में पेश किया गया, जहां उसे न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला लिया गया। इससे पहले क्राइम ब्रांच की टीम ने बिश्नोई को बीते शनिवार अदालत में पेश कर चार दिन का रिमांड हासिल किया था।
जिस दिन सोनू शाह की हत्या हुई उस समय गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई जोधपुर जेल में कैद था।उसने जेल में होते हुए भी मोबाइल फोन के जरिए इस हत्याकांड की साजिश रची। रिमांड के दौरान बिश्नोई ने पूछताछ में यह खुलासा किया है। उसने पुलिस को बताया कि उसने जेल में कुछ लोगों के मोबाइल फोन से राजू मसौदी को सोनू शाह का कत्ल करने के लिए बोला था।इसके बाद लॉरेंस ने सोनू शाह की हत्या करवाने के बाद फेसबुक पर पोस्ट अपलोड करने की बात कही। अब चंडीगढ़ पुलिस जोधपुर जेल प्रशासन को इस संबंध में लेटर लिखने जा रही है कि आपकी जेल में फोन इस्तेमाल हो रहे हैं।
लॉरेंस बिश्नोई ने सबसे पहले सोनू शाह की हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर अंकित भादू एंड गैंग को दी। वह चंडीगढ़ में सोनू की रेकी करने जीरकपुर के पीर मुछल्ला स्थित फ्लैट में आकर ठहरा था। इसी बीच सूचना पाकर पंजाब पुलिस के तत्कालिन डीएसपी विक्रम बराड़ ने टीम के साथ घेरकर उसका एनकाउंटर कर दिया था। जिसके बाद बिश्नोई ने हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर सोनू उर्फ सोना एंड गैंग को दी। उसके फेल साबित होने के बाद तीसरी बार हत्या करने की जिम्मेदारी गैंगस्टर शुभम प्रजापति और राजू मसौदी को दी। जिन्होंने दूसरे गुर्गों के साथ मिलकर सोनू शाह की हत्या की वारदात को अंजाम दिया।
चंडीगढ़ पुलिस ने सोनू शाह मर्डर केस में इस्तेमाल कार और दो हथियार पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने हथियार प्रोडक्शन वारंट पर लाए शुभम प्रजापति की निशानदेही पर बरामद किए हैं। वारदात में इस्तेमाल कार को सेक्टर-48 मोटर मार्केट की पार्किंग से बरामद किया गया। वहीं पुलिस ने एक देसी कट्टा व कारतूस और एक यूएसए मेक पिस्टल व चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।शुभम के खिलाफ राजस्थान और हरियाणा में स्नैचिंग लूट के कई मामले दर्ज हैं।शुभम साल 2016 में पटियाला जेल में लॉरेंस बिश्नोई से मिला था। जहां से वह लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के साथ जुड़ गया। लॉरेंस बिश्नोई ने राजू मसौदी को सोनू शाह कत्ल के लिए जिम्मेवारी दी थी जिसने लॉरेंस के कहने पर शुभम और राजन को हत्या का जिम्मा सौंपा था।
लॉरेंस बिश्नोई गिरोह द्वारा सेक्टर 26 के एक डिस्क मालिक से फिरौती मांगी गई थी। सोनू शाह उसे प्रोटेक्शन मुहैया करवा रहा था। जिसके चलते लॉरेंस बिश्नोई ने अपने गैंग से मिलकर सोनू शाह की हत्या करवा दी।पुलिस तीन आरोपी राजन, राजू और काला राणा की गिरफ्तारी में छापामारी कर रही है।