Demo Pic
चंडीगढ़: मलोया कालोनी में एक पती ने पत्नी की गला दबा कर हत्या कर दी।मामला मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे का है। पती ने कमरे का अंदर से ताला लगा लिया और जब तक बीवी मर नहीं गई, वो उसका गला दबाता रहा।मृतक की पहचान 28 साल की शीतल के रूप में हुई है। पुलिस ने शीतल के पति अनूप सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
पति-पत्नी के बीच बच्चा पैदा नहीं होने को लेकर विवाद हुआ और इसके बाद पति ने अंदर से दरवाजा बंद कर दिया और चुन्नी से पत्नी का गला घोट दिया।पड़ोसियों ने बताया कि अनूप के घर से चीख पुकार की आवाज सुनकर अनूप के घर भागे। अनूप ने अपनी पत्नी शीतल का गला दबा रखा था, जबकि वह तड़प रही थी। दरवाजा खोलने की कोशिश की तो अंदर से ताला लगा हुआ था।इसके बाद मौके पर पुलिस बुलाकर आरोपी को उनके हवाले कर दिया गया।
पुलिस घायल महिला को इलाज के लिए जीएमएसएच-16 लेकर गए जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया पुलिस के मुताबिक आरोपी पति कोई काम नहीं करता था।पुलिस ने शीतल का शव जीएमएसएच-16 के मोर्चरी में रखवा दिया है। आज पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
मौके पर एसएसपी नीलांबरी विजय जगादले, मलोया थाना प्रभारी हरिंद्र सिंह सेखों अपने टीम के साथ पहुंचे। इसके बाद सीएफएसएल की टीम ने वहां फिंगर प्रिंट जब्त कर वीडियोग्राफी की। पुलिस ने आरोपी अनूप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।