दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली से भाजपा सांसद हंसराज हंस के दफ्तर पर अज्ञात युवक ने फायरिंग की। युवक कार में सवार था। कार में सवार होकर आया युवक दफ्तर पर फायरिंग करते हुए आरोपी मौके से फरार हो गया। गोली लगने से दफ्तर का शीशा टूटकर चकनाचूर हो गया। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दिल्ली पुलिस की टीम मौके पर पहुंच चुकी है।