करनाल जिले के हरीसिंह पूरा गांव में रविवार दोपहर तीन बजे एक पांच वर्षीय बच्ची शिवानी खेलते समय घर के पास खुले पड़े करीब 50 फीट गहरे बोरवेल भी गिर गई थी। कई घंटों की तलाश के बाद परिजनों को यह मालूम हुआ कि बच्ची बोरवेल में गिरी हुई है। मौजूद ग्रामीणों ने बोरवेल में मोबाइल डालकर वीडियो रिकॉर्डिंग की। उसके बाद यह पता चला कि बच्ची बोरवेल में गिरी है। इसके बाद प्रशासन ने बचाव अभियान चलाया। हालांकि इसमें कामयाबी नहीं मिल पाई।
शिवानी के परिजनों ने बताया कि दोपहर के बाद से बच्ची गायब थी। कई घंटों तक तलाश करने के बाद भी जब परिजनों को बच्ची नहीं मिली तो उन्होंने घर के पास खुले पड़े बोरवेल में देखा। प्रशासन के पहुंचने से पहले ग्रामीणों ने एक रस्सी पर मोबाइल बांधकर बोरवेल में नीचे उतारा।
मोबाइल रिकॉर्डिंग में ग्रामीणों ने देखा कि शिवानी बोरवेल में गिरी है। रात करीब साढ़े नौ बजे पुलिस की पीसीआर और कानूनगो रोहताश, पटवारी शिवप्रकाश गांव में पहुंचे। पूरे मामले की जानकारी करने के बाद उन्होंने यह जानकारी उच्च अधिकारियों को दी।
घटनास्थल पर पहुचे मार्किट कमेटी के अध्यक्ष रमेश बैरागी ने बताया कि डीसी करनाल विनय प्रताप ने बच्ची को रेस्क्यू करने के लिए दिल्ली व गाजियाबाद से संपर्क साधा गया।सुबह 3 बजे गाजियाबाद से एनडीआरएफ की 37 सदस्यीय टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू कर दिया।करीब 6 घण्टे के बाद टीम ने शिवानी को बाहर निकाला।रेस्क्यू ऑपरेशन की अगुआई कर रहे असिस्टेंट कमांडेंट अनिल कुमार ने बताया कि वायर हुक एन्ड क्लॉथ वेंकट तकनीक के जरिये करीब 9 बजे बच्ची को बाहर निकाल दिया गया है।बच्ची को बाहर निकलते ही एम्बुलेंस के जरिये करनाल कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।
डॉक्टरों की टीम बच्ची को बचाने में लग गए। लेकिन बच्ची को बचाया नही जा सका।
Like this:
Like Loading...
Related