दिल्ली के इंदिरा गाँधी इंटरनेशनल ऐयरपोर्ट पर लावारिस बैग मिलने की खबर फैली काले रंग के इस बैग को सबसे पहले सीआईएसएफ के जवान ने देखा। बैग की जाँच में पाया गया की इस बैग में आरडीएक्स भरा हुआ हो सकता है।
पुलिस ने जाँच के बाद बैग को अपने कब्ज़े में ले लिया है। फिलहाल बैग की जाँच की जा रही है कि बैग ऐयरपोर्ट तक कैसे और किसने पहुँचाया। दिल्ली पुलिस और सीआईएसएफ मिलकर मामले की जाँच में जुटी हुई है। बताया जा रहा है बैग के अंदर बिजली की कुछ चीज़े भी है।ऐयरपोर्ट के डीएसपी संजय भाटिया ने बताया कि ऐयरपोर्ट में यात्रियो को कुछ समय के लिए टर्मिनल से बाहर आने से रोका दिया गया था। ऐयरपोर्ट में लावारिस बैग की सूचना मिलने पर सुरक्षा और भी कढ़ी कर दी गयी है। हर यात्रियो पर नज़र रखी जा रही है। ऐयरपोर्ट में हर जगह चेकिंग की जा रही है,इसके लिए स्नीफिंग डॉग्स का सहारा लिया जा रहा है।