पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के आदेशानुसार जेल प्रशासन ने शादी के सारे प्रबन्ध किए और 30.10.2019 को गैंगस्टर मनदीप सिंह की शादी नाभा जेल अंदर बने गुरुद्वारा साहिब में ही करवाई।
गैंगस्टर मंदीप सिंह की दुल्हन लाल रंग की ब्रेज़ा गाड़ी में जेल पहुँची। गैंगस्टर के जेल में बंद होने के कारण प्रेमिका ने करीब दो साल पहले उसकी तस्वीर के संग शादी कर ली थी। तभी से वह अपना मायका छोड़कर ससुराल में रह रही थी।डीएसपी वरिंद्रजीत सिंह थिंद की अगुवाई में पंजाब पुलिस द्वारा पुलिस ने शादी के सारे प्रबंध किए और सुरक्षा के भी कड़े इंतेजाम किए गये।
बता दे कि नाभा की मैक्सिमम सिक्योरिटी जेल में बंद गैंगस्टर मनदीप सिंह के परिवार वालों ने शादी कराने के लिए पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में छुटी की याचिका दायर की थी परंतु कोर्ट ने उन्हें इस याचिका में मंजूरी नहीं दी थी।पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट ने नाभा जेल के अंदर ही सुशोभित गुरुद्वारा साहिब में गैंगस्टर मनदीप सिंह की शादी कराने के आदेश दिए थे और गैंगस्टर मनदीप सिंह को शादी वाले दिन 6 घंटो के लिए जेल से बाहर आने के अनुमति देने का आदेश दिया था।शादी की सारी व्यवसथा जेल प्रशासन को करने के लिए कहा गया था । कोर्ट का ऐसा फैसला पहले कभी नहीं सुना गया।
गैंगस्टर मनदीप सिंह जिस नाभा जेल में पिछले दस वर्षो से सरपंच और उसके गनमैन के डबल मर्डर केस में सजा काट रहा है।
नाभा जेल के सुपरिंटेंडेंट रमनदीप सिंह भंगू ने कहा कि पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के आदेशानुसार जेल प्रशासन ने शादी के सारे प्रबन्ध किए और 30.10.2019 को गैंगस्टर मनदीप सिंह की नाभा जेल में ही शादी करवाई गई।