गायक सिद्धू मुसेवाला एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। सिद्धू मुसेवाला ने फिर माता भाग कौर के नाम का दुरुपयोग का आरोप लगा है।यह मामला श्री अकाल तख्त साहिब पहुंचा है। सिद्धू मुसेवाला ने अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को पत्र लिख जिसमें लिखा था कि मै विदेश से लौटकर आ पर परिवार सहित श्री अकाल तख्त साहिब के आगे नतमस्तक होने व माफी माँगने का वादा किया था । सिद्धू मुसेवाला ने इस वादे को तो पूरा नहीं किया और अपने विदेशी दौरे के दौरान फिर वही गाना गया, सिद्धू मुसेवाला ने जिस गाने पर वीडियो जारी की थी और इस गाने के विवाद को लेकर श्री अकाल तख्त साहिब से माफी भी मांगी थी।
श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के निजी सचिव जसपाल सिंह ने मंगलवार देर रात एसजीपीसी को एक पत्र लिख कर सिद्धू मुसेवाला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। जसपाल सिंह की ओर से जारी बयान में कहा गया है की सिद्धू मुसेवाला ने फिर माता भाग कौर के नाम का दुरुपयोग किया है।सिद्धू मुसेवाला ने विदेश में वही गाना फिर से गाया है। इस गाने के कारण सिखों की धार्मिक भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है।जत्थेदार अकाल तख्त ने इस मामले पर एसजीपीसी को सख्त करवाई करने के आदेश दिए हैं।