Demo Pic
लुधियाना: अपने पिता की जबरदस्ती और दो फाइनांसरों से परेशान होकर चेत सिंह नगर में तीन सगे भाइयों ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतको की पहचान कुलदीप सिंह (37), मलकीत सिंह (35) और दविंदर सिंह (33) वर्ष के रूप में की है। दो दिन बाद घर से बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतकों के पास से मिले सुसाइड नोट में दो फाइनांसरों कुलदीप सिंह और कुलवंत सिंह का नाम लिखा हुआ है और लिखा है कि कि हम तीनो सुसाइड कर रहे है हमारी मौत का ज़ीमेवार कोई नही है।एक डैडी और दूसरा कुलदीप व कुलवंत जोकि फाइनांसर है उन्ही से परेशान होकर सुसाइड कर रहे है। बचपन की गरीबी देख के दिल टुट गया था, कारोबार में इंवेस्टमेंट करना था इसलिए हमने अपना चेत सिंह नगर वाला घर बेच दिया, डैडी की जबरदस्ती की वजह हम घर के बदले कैश नहीं ले सके और ह्में एक प्लाट लेना पढ़ा।पुलिस अनुसार हरिंदरपाल सिंह अपने 3 बेटों के साथ चेत सिंह नगर इलाके में किराये के मकान पर रह रहा था, जबकि उसकी पत्नी का देहांत हो चुका है। वो खुद दिमागी तौर पर बीमार है।
पुलिस ने मिले सुसाइड नोट में 1 करोड़ का लालच दे प्लाॅट पर कब्जा करने के आरोप के आधार पर दो फाइनांसरों कुलदीप सिंह और कुलवंत सिंह के खिलाफ आत्महत्या को मजबूर करने का पर्चा दर्ज किया है।