चंडीगढ़/दड़वा: दीवाली वाले दिन दड़वा का परिवार शामली गांव में अपनी कुलदेवी की पूजा करने गया था।अपनी कुलदेवी का माथा टेककर घर को वापिस आते हुए करनाल के पुल पर खड़े ट्रक मे गाड़ी टकराने से हादसा हो गया। गाड़ी चालक की पहचान दविंदर के रूप में हुई दविंदर की पत्नी आगे वाली सीट पर बैठी थी और पिछली सीट पर उनका बेटा बैठा था गाड़ी खड़े ट्रक में टकराने से दविंदर और उनका बेटा घायल हो गये थे, लेकिन उनकी पत्नी की मौत हो गई। हादसे के बाद घायलो को चंडीगढ़ पीजीआई में ईलाज के लिए भर्ती करवाया गया।