चंडीगढ़: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाश शुभम प्रजापति को चंडीगढ़ पुलिस ने सोनू शाह मर्डर केस में गिरफ्तारी कर जिला अदालत में ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया और सात दिन के रिमांड पर लिया है। गैंगस्टर शुभम प्रजापति के पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और चंडीगढ़ के थानों में कई अपराधिक मामले दर्ज है और इन मामलो में गैंगस्टर शुभम प्रजापति वांटेड भी है। यूटी पुलिस सोनू शाह के मर्डर के बाद फ़ेसबुक पर डाली पोस्ट के आधार पर शुभम से राजू मसौदी, काला राणा और राजन के बारे में पूछताछ कर रही और उनकी गिरफ्तारी में लगी है।
सोनू शाह के भाई ने हत्या के बाद पुलिस को अपनी शिकायत में बताया था की संपत नेहरा ने सोनू शाह को वॅट्सएप कॉल करके धमकी दी थी पुलिस अब गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और संपत नेहरा को प्रोडक्शन वारंट पर चंडीगढ़ ला सकती है।
पंजाब की खन्ना पुलिस ने शुभम, उसकी गर्लफ्रेंड और तीन साथियों को पंजाब में दर्ज केसों में गिरफ्तार किया था। खन्ना पुलिस का दावा है कि रिमांड में शुभम ने अपने साथी राजन,काला राणा और राजू मसौदी के साथ मिलकर लॉरेंस बिश्नोई के इशारों पर चंडीगढ़ में सोनू शाह की हत्या की बात कबूली थी।