चंडीगढ़ पुलिस ने रोज़ गार्डन में मिली गुप्त सूचना के आधार पर नाका लगाकर तेजेन्द्र को गोली मारकर हत्या करने वाले बॉक्सर गैंग का एक सदस्य काबू किया। पुलिस को सूचना मिली कि तेजेन्द्र की हत्या कि रेकी करने वाला रोज गार्डन में किसे से मिलने आ रहा है। पुलिस ने नाका लगवा कर बॉक्सर गैंग के सदस्य को पकड़ लिया पकड़े गए युवक की पहचान नरवाना स्तिथ रामनगर निवासी उपकार के रूप में हुई।
पुलिस ने बताया कि उपकार सिंह नरवाना में भी डबल मर्डर केस के मामले में वांटेड था। उपकार जैसे ही रोज़ गार्डन में दाखिल होने लगा तभी पुलिस ने उसे धर दबोचा और उपकार के पास से 32 बोर का देसी कट्टा, और एक 12 बोर का देसी कट्टा व कारतूस बरामद किया है।