Demo Pic
चंडीगढ़:मनीमाजरा पुलिस ने पंचकूला व चंडीगढ़ में स्नैचिंग की वारदात करने वाले एक गिरोह के तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गये आरोपियों की पहचान मनीमाजरा के पीडब्ल्यूडी निवासी 19 वर्षीया बलजीत सिंह उर्फ गोलू व 22 वर्षीया प्रदीप यह दोनो सगे भाई है और एक अन्य आरोपी की पहचान पंचकूला निवासी 20 वर्षीया सुनील कुमार के रूप में हुई है।
एसपी सिटी विनीत कुमार ने बताया कि 21 अक्तूबर को मौली जागरां निवासी महिला रिक्की ने शिकायत दी थी कि वह माडर्न हाउसिंग कांप्लेक्स की मार्केट से वापस अपने घर की ओर लौट रही थी। जैसे ही वह मनीमाजरा के एक प्राइवेट स्कूल के पास पहुंची तो एक्टिवा पर सवार तीन अज्ञात युवकों ने उसका पर्स छीना और वहाँ से फरार हो गए थे। महिला के पर्स में दो एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, दो पासबुक, एक मोबाइल फोन के अलावा 500 रुपये कैश थे।
शिकायत के आधार पर मनीमाजरा थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर एसएचओ मनीमाजरा जसविंदर कौर की अगुवाई में एक टीम तैयार की गई। पुलिस ने आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाई और मोटर मार्केट के पास मनसा देवी रोड पर नाकेबंदी कर चोरी के एक्टिवा सहित तीन युवकों को गिरफ्तार किया।पुलिस की जांच करने में सामने आया कि इन तीनों ने ही महिला से स्नैचिंग की थी और इन्होंने एक्टिवा नंबर-सीएच-01एडी-1946 मनीमाजरा के टाउन एरिया से चुराकर उस पर जाली नंबर डीएल-94एमएफ-0786 लगाया हुआ था।पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी का एक्टिवा, छह मोबाइल फोन, नकदी और कुछ अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस ने तीनाें आरोपियों को बुधवार को जिला अदालत में पेश किया। अदालत ने इन तीनों आरोपियों को 2 दिन का पुलिस रिमांड दिया है। पुलिस अब रिमांड के दौरान तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।