चंडीगढ़ सैक्टर 45 बुडै़ल के सोनू शाह की हत्या करने की जिम्मेवारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने ली थी।लॉरेंस बिश्नोई ने अपनी गैंग के चार गैंगस्टर्स को सोनू शाह की हत्या करने के लिए भेजा था। इस हमले में पहलवान जोगिंदर और रोमी घायल हुए थे।पुलिस ने इस हत्या के मामले में होटल चालक धर्मेन्द्र को पी.जी.आई. से पकड़ा था क्योंकि धर्मेन्द्र ने चारों गैंगस्टर्स को होटल में ठहराने के लिए साथ दिया था।होटल संचालक धर्मेंद्र की निशानदेही पर हत्यारों को पकडऩे के लिए अभी तक की गई छापेमारी में टीमें खाली हाथ ही आई हैं। वहीं पकड़ा गया होटल संचालक धर्मेंद्र भी न्यायिक हिरासत में चल रहा है। सोनू शाह के कातिलों को क्राइम ब्रांच 26 दिन बाद भी पकड़ नहीं सकी।
पुलिस के पास इनकी फोटो भी है लेकिन फिर भी इन आरोपियों को पकड़ने की कोई भी जानकारी नहीं मिल रही है।चार गैंगस्टर सीसीटीवी में कैद हुए लेकिन इनकी फुटेज से भी कुछ हासिल नही हुआ।
गैंगस्टर लारैंस बिश्नोई ने फेसबुक पर पोस्ट डालकर सोनू शाह के हत्या की जिम्मेवारी ली थी।दूसरी तरफ काला राणा औेर राजू बिसोदी ने भी फेसबुक पर पोस्ट डाली थी कि सोनू शाह को हमने मारा है। लेकिन 26 दिन के बाद भी क्राइम ब्रांच की टीम इन चार गैंगस्टर्स को नहीं पकड़ पाई अभी भी पुलिस की जांच जारी है।