Demo Pic
22 वर्षीय रजत को कुछ युवकों ने मौलीजागरां से किडनैप कर लिया और राजीव कालोनी के एक कमरे में ले गए जहां उसके हाथ-पांव बांधकर रातभर डंडों से पिटाई की। रजत को कहने लगे कि तू हमारी पुलिस को मुखबिरी करता है,इस दौरान आरोपियों ने उसके मुंह में पिस्तौल डालकर डराया-धमकाया। अगले दिन सुबह आरोपी युवक को छोड़कर फरार हो गए।
रजत ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि वह प्राइवेट नौकरी करता है। 21 अक्तूबर को वह अपने चाचा से मौलीजागरां कांप्लेक्स में मिलने गया था। उसी दिन रात 10.30 बजे वह वापस मलोया जा रहा था कि मौली कांप्लेक्स व राजीव कालोनी के बीच फिश मार्केट में उसे चंडीगढ़ पुलिस का कांस्टेबल अजय मिल गया।वह उनसे बातचीत कर रहा था। इतने में राजीव कालोनी की तरफ से लबल, विक्की अपने तीन साथियों के साथ आ गए और कांस्टेबल अजय के सामने ही गाली-गलौच करने लग गए।कांस्टेबल अजय अपनी कार से चला गया।
इसके बाद आरोपी युवकों ने रजत को किडनैप कर राजीव कालोनी के एक कमरे में ले गए जहां उसके हाथ-पांव बांधकर रातभर डंडों से पिटाई की उसके मुंह में पिस्तौल डालकर डराया-धमकाया।रात को कमरे में ही छोड़कर चले गये। 22 अक्तूबर को सुबह करीब 8.30 बजे आरोपी आए और उसके खून से लथपथ हुए कपड़े उतरवा कर दूसरे कपड़े पहनाए और एक गाड़ी में यह कहकर भेज दिया कि सीधा घर चला जा। पुलिस को शिकायत दी या हमारी मुखखबरी की तो जान से मार देंगे। वह गाड़ी में बैठा और रेलवे ट्रैक के पास उतर गया और फिर उसने पुलिस को शिकायत दी। शिकायत के बाद पुलिस उसे हॉस्पिटल ले गई।शिकायत के आधार पर मौलीजागरां थाना पुलिस ने राजीव कालोनी पंचकूला निवासी लबल, विक्की समेत पांच युवकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 365,307,342,506,147,148,149 व आर्म्स एक्ट 25-54-59 के तहत केस दर्जकर तलाश शुरू कर दी है।